बदायूं। ग्राम अभियासा ब्लॉक म्याऊं के लोगों ने उप जिला अधिकारी दातागंज को ग्राम प्रधान के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र । ग्राम वासियों ने कहा कि ग्राम प्रधान अपनी मनमानी चला रहा है। आज उप जिला अधिकारी दातागंज को प्रार्थना पत्र दिया । आपको बताते दें कि आज अभियाशा गांव ब्लॉक म्याऊं के लोग दातागंज तहसील गए और उन्होंने उप जिला अधिकारी को ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया गांव के लोगों ने बताया की ग्राम प्रधान शमशान भूमि में 200 मी नाला खुदबाया गया है निर्माण चल रहा है उसमें गांव का पानी छोड़ा जाएगा जबकि गांव में दो तालाब हैं और ग्राम सभा की जमीन भी पड़ी है एक तालाब पर गांव के लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है । गांव के लोगों ने कहा की शमशान भूमि में नाला का पानी नहीं जाना चाहिए और शमशान भूमि में पानी जाएगा तो मृत्यु होने पर उसकी अंत्येष्टि कहां की जाएगी उप जिला अधिकारी से नाला निर्माण कार्य रुकवाने के लिए कहा और अवैध तालाब से कब्जा हटवाने को कहा और उसमें गांव का पानी छोड़ा जाए । अरविंद कुमार नीरज कुमार रामगोपाल मोहित अशोक कुमार रामपाल सोनपाल सुरजीत अमरपाल रमेश इतवारी राजवीर त्रिभुवन राजपाल आदि लोग मौजूद थे।