बरेली। आला हजरत के उर्स के मौके पर झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार की चादर हर वर्ष की तरह भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष परवेज मियां, शावेज रईस दरगाह पहुंचे उन्होंने बताया है कि महामहिम झारखंड संतोष कुमार बरेली में न होने के कारण उनकी चादर लेकर पहुंचा हूं देश में खुशहाली और तरक्की और भाई चारा बना रहे इसकी दुआ की बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से संतोष कुमार गंगवार की दरगाह आला हजरत पहुंचकर उर्स के मौके पर सज्जादा नशीन और खानदाने आला हजरत से मिलते रहे हैं और अपनी चादर को पेश करते रहे हैं संतोष गंगवार ने हमेशा बरेली में रहकर आपसी भाईचारे की बात की इसी वजह से वह बरेली के आठ बार के सांसद चुने गए उन्होंने हमेशा आला हजरत को एक बड़ी शख्सियत मानते हुए उनकी तारीफ की और बताया कि उनके रास्ते पर लोगों को चलना चाहिए जिला अध्यक्ष परवेज मियां ने कहा की दो दिन बाद लखनऊ से लौटा हूं प्रदेश की कार्यशाला में गया था सुबह ही राजपाल महोदय का फोन आया की दरगाह पर हमारी तरफ से चादर चढ़ा दीजिए और देश की खुशहाली और तरक्की और आपसी भाईचारा बना रहे इसकी दुआ कीजिए और हमारी और से सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दीजिए परवेज मियां के साथ ज़िला महामंत्री निहाल खान. जिला उपाध्यक्ष शावेज़ रईस. जावेद अंसारी. इमरान खान. अकरम पठान. शाकिर हाजी जी. शामीन सैफी. मोहम्मद आसिम. शानू अंसारी. बाबू शेख. मुजस्सम अली. फैजान. तौहिद अहमद. इरशाद अली. नवाब अंसारी,अकबर अली ,मोहम्मद मियां, ताहिर मिस्बाह,का तमाम अल्पसंख्यक मोर्चा के जिले के पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।