बरेली । प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स को महादेव सेतु के नीचे बेंडिंग जोन बनाकर समायोजित करने की मांग आज नगर आयुक्त को एक विज्ञापन सौंप कर की गई जिला अस्पताल रोड पर दुकान लगाने वाले वेंडर्स ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को महादेव सेतु के नीचे बेंडर्स जोन बनाकर उसमें समायोजित किया जाए ज्ञापन में कहा गया कि इससे पहले उन्होंने डूडा से भी यह मांग की थी लेकिन डूडा के अधिकारियों ने इसे नगर निगम स्तर का बताया ज्ञापन में कहा गया कि वेंडर्स ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई कार्यक्रम में भी अपनी मांग को प्रेषित किया गया तब नगर परियोजना अधिकारी का जवाब आया कि यह कार्य नगर निगम का है सभी बिल्डर ने नगर आयुक्त से मांग की की पीएम सम्मन निधि योजना के लाभार्थियों को महादेव सेतु के नीचे वेंडिंग जोन बनाकर समायोजित किया जाए क्योंकि नगर निगम की टीम द्वारा चलाई जाने वाले अतिक्रमण विरोधी अभियान से उनका काफी नुकसान होता है और उनका सामान जब्त कर जुर्माना वसूला जाता है इसलिए सभी बिल्डर को वेंडिंग जोन में समायोजित किया जाए सभी वंडर्स ने नगर निगम द्वारा जारी किए गए प्रपत्रों की सूची भी नगर आयुक्त को प्रेषित की।