बरेली । श्रावण पूर्णिमा 19 अगस्त को भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के संरक्षण,जय देवी संस्कृत विद्यालय राम गंगा व आचार्य वसिष्ठ गुरुकुलम के मार्गदर्शन,मे अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा बरेली के तत्वाधान मे राम गंगा के पावन तट पर वैदिक रीति अनुसार श्रावणी उपाकर्म, ऋषि पूजन,यज्ञोपवित अभिमंत्रित तथा तर्पण का कार्य आचार्य ब्रह्मस्वरूप , मुनीश ,अनिल हिमांशु , जितेन्द्र ,निर्दोष जी द्वारा पूर्ण विधि विधान से सम्पन्न कराया l आचार्य श्री ब्रह्मस्वरूप जी ने आज के श्रेष्ठ पावन पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का यह पर्व सनातन धर्म के समस्त पर्वों मे श्रेष्ठतम पर्व है जिसका मानव जीवन को उत्कृष्ट बनाने के लिए वैदिक जीवन शैली का क्या रूप,कार्य,कर्तव्य,तथा संकल्प होना चाहिए यह आज के दिन प्रत्येक वर्ष स्मरण कराने के साथ संकल्प कराया जाता है जिससे मानव अपने जीवन सद उद्देश्यों से भटक कर सांसारिक जंजाल मे ना फंस जाए l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र पाण्डेय,समन्वयन समिति के अध्यक्ष रमेश तिवारी,प्रमोद उपाध्याय,ठाकुर आनंद सिंह,राम निवास मिश्रा,ठाकुर मुनेंद्र सिंह,आचार्य राम कृष्न, शिवकांत, लवी नारायण शर्मा,माधव शर्मा,पंकज शर्मा,ब्रह्मानंद शर्मा,महेश पाठक आदि बहुत से सनातन धर्मावलंबियों ने भाग लिया l