बरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्यारा खंड जिला आवंला ने गांव गांव जाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया हिन्दुओं को जागरूक करते हुए सामाजिक समरसता का भाव प्रकट किया हर वर्ष कि भांती इस वर्ष भी सभी सनातन धर्म के अनेयायीओ को एक रहने का आग्रह किया ग्राम भौआपुर, सिद्ध गोपाला मन्दिर, सरस्वती शिशु मंदिर सिमरा बोरीपुर, शिवनगर आदि हिन्दू परिवारों में रक्षा सूत्र बाध कर शुभकामनाएं दी इस मौके पर खंड सह संघचालक सत्यदेव सिंह, जिला मिलन प्रमुख आंवला मास्टर सुरेन्द्र पाल सिंह, खंड प्रचारक देवेन्द्र सिंह, खंड प्रचार प्रमुख उज्जवल सिंह, खंड व्यवस्था प्रमुख विजेन्द्र भदौरिया, ग्राम प्रधान सिमरा बोरीपुर आदेश प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, महन्त नारायण गिरि , राजबीर सिंह राठौर, प्यारेलाल लाल आदि कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।