बरेली । जिले में शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक आवारा कुत्तों का आतंक है पूर्व में भी आवारा कुत्तों के हमले से कई बच्चे घायल हो चुके हैं तो कई बच्चों की मौत भी हो चुकी है थाना सीबीगंज क्षेत्र के बंडिया गांव में भी कुछ महीने पहले आवारा कुत्तों ने बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया था जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। ताजा मामला थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव अदकटा रब्बारी बेगम निवासी राम प्रकाश का 17 वर्षीय पुत्र राहुल गांव में बरखन चौराह दुकान पर गया था से दुकान से सामान लेने के बाद घर वापस आ रहा था रास्ता में आवारा कुत्ते ने राहुल पर हमला कर दिया राहुल के हाथ में और पैर में कई जगह जख्म हो गए परिवार वालों ने राहुल को नवाबगंज सीएससी में भर्ती कराया डॉक्टर ने ज्यादा जख्म होने की वजह से उसे बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया राहुल का इलाज बरेली के जिला अस्पताल इलाज चल रहा है राहुल कक्षा 12 का छात्र है बताया जा रहा है गांव में उस कुत्ते ने कई लोगों को काट चुका है।