बरेली । सीढियों को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसियों ने एक विधवा महिला उसकी लड़कियों की जमकर पिटाई कर दी उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बिहारीपुर कसगरान पीपल बाली गली निवासी 24 वर्षीय नेहा , 26 वर्षीय ज्योति पुत्री स्वर्गीय कांता प्रसाद और माया देवी पत्नी कांता प्रसाद को बीती रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने बताया कि उसने कुछ दिन पहले अपने घर के दरवाजे पर चढ़ने के लिए सीडिओ का निर्माण कराया था जिससे उसके पड़ोस में रहने वाली प्रिया कश्यप, शकुंतला यादव, गोविंद, योगेंद्र, राजू यादव, फुला कश्यप आदि काफी नाराज थे और बीती रात सबने मिलकर उसके दरवाजे पर बनी सीडिओ को तोड़ दिया जब उसने विरोध किया तो सभी ने उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे माया देवी , नेहा कश्यप , ज्योति कश्यप घायल हो गई और सुनकर मौके पर पहुंचे मोहल्ले के लोगों उसे बचाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। ज्योति का मोबाइल भी छीन लिया है।