बदायूँ। सेंट्रल मेथोंडिस्ट चर्च में यूथ ने स्वतंत्रता दिवस का प्रोग्राम मनाया। पादरी इ.पी सिंह डिस्टिक सुपरीटेंडेंट, रीजनल के यूथ डायरेक्टर पादरी अनुज मैसी यूथ प्रेसिडेंट अलेक्स जो बरेली से इस प्रोग्राम में शामिल हुए। इस प्रोग्राम में राष्ट्रीय मसीही विकास संगठन के जिला अध्यक्ष विजय मसीह जिला महासचिव सुशांत सिंह जिला मीडिया प्रभारी व मंडल अध्यक्ष अमन भारती जिला कोषाध्यक्ष आर के लाल भी मौजूद रहे। साथ में एमरी मेथोंडिस्ट चर्च के पादरी बॉबीन सिंह, क्राइस्ट मेथोंडिस्ट के पादरी धर्मेंद्र लाल और जिला बदायूं की M.Y.F कमेटी जिसके प्रेसिडेंट शरद दाऊद उपकारी और उनकी समस्त कमेटी के सदस्य मुस्कान सिंह,मोसेस, अंशुल मसीह, कुनाल लाल भी मौजूद रहे। जिनके नेतृत्व में यह प्रोग्राम हुआ! इस प्रोग्राम मे M.Y. F एल्डर्स और कलीसिया के कुछ लोग भी मौजूद रहे ।जिसमे की आजादी का महोत्सव बहुत अच्छे रीतिरिवाज से मनाया गया व देश के लिए पादरी इ. पी. सिंह व मौजूदा लोगो ने प्रार्थना की