बरेली। महिलाओं ने जब युवक का का शव देखा तो वह डरकर भगा निकलीं और शोर मचाया। युवक का शव मिलने पर मौके की भीड़ जुट गई। सूचना पर सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे माामले में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस जांच कर रही है। बरेली थाना सुभाष नगर के क्षेत्र की सुभाषनगर गली- 11 निवासी सुमित 22 वर्षीय वेडिंग का काम करता था। 14 अगस्त को सुमित जंग्शन के पास काम करके अपने घर के लिए निकला था। उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। युवक का मोबाइल भी नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार शाम को सुभाषनगर में खाली प्लॉट के पास छोटा तालाब है, यहां पर सुमित का शव पड़ा हुआ था। सूचना पर इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतीश राय भी मौके पर पहुंचे। पुलिस युवक के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी ले रही है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने युवक की कॉल डिटेल भी खंगालनी शुरू कर दी है। जिस स्थान पर शव मिला है, वहां पानी में घास थी, शव के पास ही देशी शराब का पव्वा मिला है, नमकीन के खाली रैपर भी मिले हैं। यहां पर खाली प्लॉट भी है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोस्तों ने या या किसी करीबी ने सुमित को बुलाया है फिर हत्या कर शव को फेंक दिया। शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले।इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतीश राय का कहना है कि चोट के निशान शरीर पर नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण पता चल सकेगा। परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं दी गई है।