बरेली। समाजवादी पार्टी कार्यलय पर नवनिर्वाचित अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट नरेशपाल का जोरदार स्वागत फूल मालाओं व मोमेंटो देकर किया गया जिसमें प्रदेश महासचिव व बहेड़ी विधयाक अताउर रहमान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि पाल समाज पहले भी समाजवादी पार्टी का था और आज भी समाजवादी पार्टी में रहकर अपनी अहम जिम्मेदारी निभाने का काम कर रहा वही पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा पाल समाज को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष और अब अधिवक्ता सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष बना कर पाल समाज का ही नही पूरे पीडीए का मान बढ़ाया है स्वागत समाहरो का संचाल सुरेन्द सोनकर ने किया प्रोग्राम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी,जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव,राजेश अग्रवाल,श्यावीर डॉ मोहित भारद्वाज यादव, खलीलुर्रहमान, द्रोण कश्यप, संदीप मोर्य,कृष्ण पाल प्रधान,चेतराम पाल पूर्व प्रधान,मनोजपाल प्रधान, अशोकपाल,राम रहिसपाल, विद्याराम पाल,लक्ष्मण पसाद पाल, शंकर पाल, हरदेशपाल, वालेदिनपाल,राजूपाल, ओमपाल फौजी,भरत पाल, सियाराम पाल, रामचरनपाल, ओमपाल सिंह पाल,विद्याराम पाल आदि लोग मौजूद रहे।