बरेली। हिंडन बर्ग की नई रिपोर्ट में गौतम अडानी और सेबी चीफ की सांठ गाठ के संबंध में एवं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा इस अघोषित लेनदेन रूपी भ्रष्टाचार के विरुद्ध कोई कार्रवाई न करने के विरोध में जिला युवक कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला के निर्देशानुसार चौकी चौराहा पर गौतम अडानी एवं सेबी चीफ का सांकेतिक पुतला फूंका और गौतम अडानी और सेबी चीफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुतला दहन जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षित दुबे के नेतृत्व में किया गया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हर्षित दुबे ने कहा कि हिंडन वर्ग की नई रिपोर्ट में गौतम अडानी एवं सेबी चीफ की सांठगांठ से यह साबित हो गया कि केंद्र की मोदी सरकार की अप्रत्यक्ष रूप से इस प्रकरण में मिली-भगत है। उन्होंने कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस प्रकरण में सवाल पूछा तो सरकार को सांप सूघं गया और उसने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की पूर्व में भी राहुल गांधी ने अडानी की कंपनियों में लगे 20 हजार करोड़ रुपए की जांच संबंधी प्रश्न भी उठाए है जिन पर भी मोदी सरकार का कोई जवाब नहीं आया,जिससे यह साबित होता है कि सरकार अप्रत्यक्ष रूप से गौतम अडानी को सपोर्ट कर रही है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि सरकार ने इस प्रकरण में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो युवक कांग्रेस के कार्यकर्त्ता सड़कों पर उतरकर इस अघोषित लेनदेन रूपी भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन करने को बाध्य होंगे। पुतला दहन में जिला अध्यक्ष एनएसयूआई नदीम सिद्दीकी पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी, डॉ सर्वत हुसैन हाशमी ,फिरोज खान एडवोकेट ,धीरज दीक्षित, राजेश कुमार,अफसर खान,उर्फ दानिश शिवांश शर्मा, शोभित कुमार, केशव उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।