बरेली। आला हज़रत इमाम अहमद रजा खान कादरी रेहमतुल्लाह अलैह का 106 वॉ तीन रोज़ा उर्स 29, 30 व 31 अगस्त 2024 से शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर कल जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष व उर्स प्रभारी सलमान हसन खान (सलमान मिया) की अध्य्क्षता में मनोज कुमार प्रमुख सचिव उप्र शासन से लखनऊ में मुलाकात की। सलमान मिया ने बताया कि मुख्य सचिव से मुलाकात कर उर्स के सम्बन्ध में जिला प्रशासन द्वारा मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेण्टर जामिआतुर्रज़ा में किये जाने वाले सारे इन्तेज़ामों की जानकारी दी, जिसको लेकर प्रमुख सचिव मनोज कुमार ने आश्वासन दिया कि किसी भी इंतेज़ाम में कोई लापरवाही नहीं होगी और सारे इंतेज़ाम समय रहते पूरे करवा दिए जायेंगे और उन्होंने सलमान मिया व प्रतिनिधिमंडल को उर्स की मुबारकबाद दी | प्रतिनिधिमंडल में डॉ मेहँदी हसन, हाफिज इकराम अदि मौजूद रहे।