बदायूँ। उत्तर प्रदेश कायस्थ परिवार के मीडिया प्रभारी एडवोकेट अनिरुद्ध राय सक्सेना ने बताया कि आज सुबह 9:00 बजे उत्तर प्रदेश कायस्थ परिवार के संरक्षक प्रतिष्ठित कवि शमशेर बहादुर आंचल के पटियाली सराय स्थित निवास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे उत्तर प्रदेश कायस्थ परिवार के संस्थापक अध्यक्ष मनोज जौहरी ने भारतीय न्यायालय में दासता की प्रतीक रोमन देवी जस्टीशिया की मूर्ति के स्थान पर न्यायाधीशों के न्यायाधीश, मानव जाति के कर्मों का लेखा जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त जी की प्रतिमा स्थापित होने की मांग का समर्थन करते हुऐ कहा कि हम शीघ्र ही राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस मांग का समर्थन करेंगे गोष्ठी में गौ माता गौ रक्षा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी आदित्य राय सक्सेना ने भी अन्य संगठनों की तरह इस मांग को जायज ठहराते हुए समर्थन किया उत्तर प्रदेश कायस्थ परिवार के मीडिया प्रभारी एडवोकेट सक्सेना ने कहा कि जल्द ही हम अधिवक्ता एवं चित्रांश जन एकत्रित होकर जिला अधिकारी को इस बाबत ज्ञापन भी देंगे सभा में समीर बाबू सक्सेना, मोहम्मद आजाद, विकास सक्सेना अरविंद राय सक्सेना, प्रतेश सक्सेना, सुयश जौहरी आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया।