बरेली। थाना प्रेमनगर के ब्रह्मपुरा भूड़ निवासी सूरजपाल पुत्र राम चन्द्र ने कप्तान ऑफिस में शिकायत करते हुए बताया कि उन्होंने अपने घर दो भाइयों आकाश व गौरव को किराए पर कमरा दिया है जो लगातार घर मे गलत लोगों बुलाकर दारू पार्टी करते हैं पीड़ित की जवान बेटी व बहू भी बहुत परेशान हैं। प्रार्थी ने जब मकान खाली करने को कहा तो आरोपी मारपीट पर आमादा हो गए और धमकी देते हुए बोले कि अभी तो छोटी धाराओं में केस है ज्यादा बोले तो हत्या कर यहीं कब्र खोद देंगे। जिसकी रिकार्डिंग भी पीड़ित के पास मौजूद हैं। प्रार्थी ने नगर मजिस्ट्रेट को शिकायत की जिसपर उन्होंने प्रेमनगर पुलिस को आदेशित किया उसके बाद 10 जुलाई को कप्तान से भी शिकायत की उन्होंने भी आश्वासन दिया कि प्रेमनगर पुलिस सहयोग करेगी पर पुलिस ने अभीतक कोई कार्यवाही नहीं कि। प्रार्थी ने मंगलवार को फिर से कप्तान को शिकायत पत्र देते हुए आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए मकान खाली करवाने की मांग की है।