दिल्ली पब्लिक स्कूल में भव्य अलंकरण समारोह, हेड बॉय मानस और हेड गर्ल अंशिका ने संभाली कमान
बदायूँ। शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पूर्व की भांति इस वर्ष भी एक विशाल अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हफीज अहमद अंसारी तथा विद्यालय के डायरेक्टर विवेक भारती , व विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। नन्हे – मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा फ्लैग मार्च कर कार्यक्रम को आगाज दिया गया। कार्यक्रम में हेड बॉय, हेड गर्ल जूनियर व सीनियर्स श्रेणी में चुने गए। जिसमें हेड बॉय मानस शंखधार, व हेड गर्ल अंशिका साहू कक्षा 12 को चुना गया।
अनुशासन प्रभारी योगिता कक्षा 11 तथा सांस्कृतिक प्रभारी रूद्र प्रताप राजपूत कक्षा 11 को चुना गया।
इसी के साथ खेल प्रभारी भी चुने गए जिसमें सारांश भारद्वाज व अनिका गुप्ता कक्षा 11 को चुना गया तथा इन सभी को मुख्य अतिथि द्वारा बेज़ लगाकर पदभार सौंपा गया। इसी के साथ कार्यक्रम में बहुत से रंगारंग कार्यक्रम, गणेश वंदना, गीत, नृत्य, गायन, वादन सभी विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए।
एक नाट्य मंचन भी किया गया जिसको बहुत साराहा गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्र छात्राओं द्वारा गाए गए गीत तबले की थाप रही। मुख्य अतिथि हफीज अहमद अंसारी ने कहा जीवन में अनुशासन बहुत ही आवश्यक है जिसका अंकुर छात्र जीवन में ही प्रस्फुटित होना बहुत आवश्यक है उन्होंने कहा कि संघर्ष का रास्ता बहुत ही कठिन है परंतु इसी राह पर चलते हुए हैं हम अपने व्यक्तित्व को निखारते हैं। विद्यालय के डायरेक्टर विवेक भारती ने कहा कि यह नन्हे – मुन्ने छात्र- छात्राएं हमारे देश का भविष्य है और बेहतर भविष्य के लिए अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा, गरिमा व कृतज्ञता बहुत आवश्यक है जिससे आने वाला भविष्य उज्जवल हो। विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे जी ने कहा की यह वास्तव में गर्व का क्षण है जब आप सभी अपनी मेहनत और समर्पण के फल स्वरुप यहां खड़े हैं, हमारे जीवन में शिक्षा व अनुशासन का महत्वपूर्ण स्थान है और यह सामारोह इस बात का प्रमाण है कि आपने इसके महत्व को समझा और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हुए। शिक्षा केवल अंकों और प्रमाणपत्रों तक ही सीमित नहीं है यह हमारे चरित्र व्यक्तित्व और विचारधारा को भी आकार देती है।
आज यहां जो सम्मानित किया जा रहे हैं उन्होंने केवल अकादमिक उत्कृष्टता ही नहीं बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसी के साथ आप सभी को इस अलंकरण समारोह में अपनी उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई। इसके बाद प्रधानाचार्या जी ने सभी नवनिर्वाचित छात्र – छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई और कहा कि वे अपने पद की गरिमा ,विद्यालय का मान सम्मान, अनुशासन और गौरव को बढ़ाने के लिए सर्वदा प्रयास रहेंगे तथा अपने कर्तव्यों को पूर्ण रूप से सत्यनिष्ठा के साथ निभाएंगे। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के फाइनेंस डायरेक्टर आशीष सक्सेना , मैनेजर ज्योति सक्सेना जी समस्त विद्यालय स्टाफ अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्राओं द्वारा किया गया।