बदायूँ। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में बीकॉम को छोड़कर शेष सभी कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है। बी ए में ईडब्ल्यूएस को छोड़ कर किसी भी वर्ग की सीट रिक्त नहीं है। बीएससी बायो और मैथ की सभी सीटों पर प्रवेश संपन्न हो गया। बीकॉम में रिक्त सीटों पर द्वितीय चरण के आवेदकों को प्रवेश दिया जाएगा। प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार बत्रा ने बताया है कि मेरिट आधारित प्रवेश प्रक्रिया सकुशल संपन्न होने के बाद कल दिनांक 29 जुलाई सोमवार से सभी विषयों की कक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। नवप्रवेशित छात्र छात्रा महाविद्यालय की वेबसाइट से अपना परिचय पत्र डाउनलोड कर मुख्य नियंता से हस्ताक्षर करा कर महाविद्यालय में पठन-पाठन के लिए आना प्रारंभ करें। डॉ बत्रा ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर की कक्षाएं भी सोमवार से प्रारंभ हो जाएगी। जो अभी रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं वह अगली कक्षा में अध्ययन के लिए निर्धारित समय सारिणी के अनुसार अपने व्याख्यान कक्ष में उपस्थित होना प्रारंभ कर दें। डॉ बत्रा ने कहा कि छात्र छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है अन्यथा की स्थिति में वे परीक्षा और छात्रवृति से वंचित हो जाएंगे।