बदायूँ। कुवरगॉव पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के 06 सदस्यों को 52 किलो 200 ग्राम नाजायज मादक पदार्थ (डोडा छिलका)के साथ गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। छिल्का (जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 04 लाख 90 हजार रूपये) पुलिस पार्टी हाईवे हसनपुर पुल के पास पहुंचे तो जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की पांच, छ: व्यक्ति एक साथ डोडा छिल्का के साथ कही बेचने की फिराक मे हाईवे से ग्राम दराबनगर को जाने वाले कच्चे रास्ते पर शाहरुद्दीन की ट्यूबवैल के पास खडे है । पुलिस ने तस्कर 1. मुकेश 2. राजबीर 3. ब्रजेश 4. ब्रजेश 5. भगवान सिंह 6. सुनील को नव- निर्माण हाईवे से ग्राम दराबनगर को जाने वाले कच्चे रास्त पर शाहरुद्दीन की ट्यूबवैल के पास से 09 प्लास्टिक के कट्टो मे 52 किलो 200 ग्राम नशीला डोडा छिल्का के साथ गिरफ्तार किया गया ।