चैम्बर ऑफ कामर्स ने इस बजट को विकसित भारत के लिए संजीवनी बताया

बरेली। सैन्ट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक होटल में यूनियन बजट 2024 पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता शहर के जाने माने सीए रविन्द्र अग्रवाल एवं सीए कपिल वैश्य थे एवं मुख्य अतिथि के तौर पर वन मंत्री डाॅ अरूण कुमार थे। संस्था के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने सभी उपस्थिति अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए इस बजट को औद्योगिक जगत के लिए अत्यन्त लाभकारी व दूरगामी बजट बताया। उन्होने कहा कि इस बजट में रोजगार सृजन पर काफी जोर दिया गया है। 500 टॉप कंपनीज में इंटर्नशिप एवं रू0 5000 प्रति माह का भत्ता दिया जायेगा जिससे बड़ी कम्पनी में ट्रेनिंग लेने से श्रमिको की कार्यशैली बेहतर होगी एवं उनकी उपयोगिता बढ़ेगी। मुद्रा लोन 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने का फैसला अत्यन्त हितकारी है। गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी कम करने से इसके दाम कम होंगे एवम मध्यम वर्ग को लाभ मिलेगा। मोबाइल्स एवम चार्जर्स पर भी कस्टम ड्यूटी कम करना अच्छा है। मोबाइल एक दैनिक उपयोग की आवश्यकता बन गया है एवं सभी छोटी-बडी व्यापारिक गतिविधियाॅ भी इसी के माध्यम से हो रही है। अतः कीमत कम होने से आमजन को फायदा मिलेगा। सचिव अल्पित अग्रवाल ने कहा कि इस बजट में हरित ऊर्जा के लिए ऊर्जा मंत्रालय को भारी भरकम बजट आबंटित किया गया है जो पिछले बर्ष की तुलना में बहुत अधिक है साथ ही सौर ऊर्जा के लिए 8500 करोड रूपये भी आबंटित किये गये है। उन्होने सेमीकंडक्टर के उत्पादन के लिए बजट में 355 प्रतिशत की बढोत्तरी की सराहना की। उन्होने इस बजट में घोषित 100 नये औद्योगिक पार्क बनाये जाने की योजना का भी स्वागत करते हुए कहा कि इस योजना के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगें। उन्होने यह भी बताया कि सिडबी इस साल 24 नई शाखाएं खोल सकेगा जिससे लद्यु एवं मध्यम उद्योगों के लिए आसानी से ऋण लेने की सुविधा होगी।
मुख्य वक्ता सीए रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि पार्टनर्स को दिये जाने वाले वेतन की सीमा बढा दी गई है साथ ही फर्म से प्राप्त वेतन को टीडीएस के दायरे में लाया गया है। यद्यपि कैपिटल गेन टैक्स की दर 20 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत की गई है तथा इन्डेक्सेशन की छूट समाप्त कर दी गई है। इससे कम समय तक अचल सम्पत्ति रखने वाले करदाताओें को फायदा व लम्बें समय तक सम्पत्ति रखने वालो को नुकसान की सम्भावना है। उन्होने बताया कि यदि सम्पत्ति 1मार्च 2001 से पूर्व खरीदी गयी है तो 1मार्च 2001 की कीमत ही खरीद की कीमत मानी जायेगी। टीडीएस की दरों में बदलाव करके उनको कम किया गया है। अभी तक विभाग दस साल तक के कर निर्धारण को पुनः निर्धारण के लिए चुन सकता था। अब वह इस समय छापे की स्थिति में छः वर्ष व अन्य परिस्थितियों में पाॅच वर्ष किया जा रहा है बढती हुई अपीलों का बोझ घटाने के लिए तथा करदाता से विवाद कम करने के लिए ‘‘विवाद से विश्वास’’ नामक एक योजना लाई जा रही है। शेयर्स के कम्पनी द्वारा पुनः खरीद पर शेयर्स होल्डर को टैक्स का भुगतान करना होगा। मुख्य वक्ता सीए कपिल वैश्य ने कहा कि इस बजट में जीएसटी रिटर्न का काफी सरलीकरण कर दिया गया है जिससे उद्यमियों को राहत तो मिलेगी ही साथ ही सरकार की आय में भी वृद्वि होगी। इस बजट में कोई भी नया टैक्स न लगने से औद्योगिकरण को बल मिलेगा। उन्होने इस बजट कोआत्मनिर्भर भारत का विजन बताया।
उपाध्यक्ष राजीव शिघंल ने बजट को सुदूरवादी बताते हुए एमएसएमई को दी जाने वाली रियायतों के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि वन मंत्री डाॅ अरूण कुमार ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए इस बजट को उद्योग जगत के हित में बताया उन्होने बताया कि इस बजट में विभिन्न प्रकार की नयी योजनाएं शुरू करने की घोषणा की गई है व उद्योगों व व्यवसायों के लिए ऋण सुविधाओं को काफी सुगम बनाया गया है तथा उद्योगों पर लगने वाले कई टैक्सों से भी राहत की घोषणा की गई है। उन्होने बताया के उच्च शिक्षा के लिए दिये जाने वाले एजुकेशन लोन की सीमा भा बढायी गई है जिससे छात्र व छात्राएं उच्च शिक्षा बिना किसी बाधा के प्राप्त कर सकेगें।
सभा में सदस्यों द्वारा पूछे गये बजट से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर सभी वक्ताओं ने वखूबी दिये। कार्यक्रम के अन्त में शरद अग्रवाल ने सभी सदस्यो व अतिथियों कोे धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव अल्पित अग्रवाल ने किया। इस कार्यक्रम में किशोर कटरू, पियूष कुमार अग्रवाल, अजय शुक्ला, एस.के.सिंह,डॉ. विनोद पागरानी, उन्मुक्त सम्भव शील, ललित अग्रवाल, राज गोयल, आशुतोष शर्मा, रवि प्रकाश अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, अनुज गुप्ता, संदीप टण्डन संदीप अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अरुण बाधबानी, सी ए. मोहित वैश्य, सुनीत मूना, तेजेन्द्र सिंह, डॉ. मुदित चतुर्वेदी, अश्विनी खण्डेलवाल, राज गोयल,डॉ. विमल भारद्वाज आदि ने भाग लिया।