सहसवान ।एसडीएम ज्योति शर्मा सीओ प्रेम कुमार थापा की अध्यक्षता मे पुलिस ने किया फ्लेग मार्च मंगलवार की शाम एसडीएम ज्योति शर्मा व सीओ प्रेम कुमार धापा तहसीलदार राम नयन कोतवाल पंकज लवानिया ने भारी पुलिस बल के साथ मुख्य बाजार , पठान टोला, तहसील गेट , ईदगाह, रोड अकबराबाद, सहित मुख्य चौराहों पर पुलिस बल के साथ फ्लेग मार्च किया एसडीएम ज्योति शर्मा ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा शासन के निर्देशों का हर हाल मे पालन करें नियमो का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी । तहसीलदार रामनयन सीओ प्रेम कुमार थापा ने नियमो पालन करने मास्क पहनने और लोगो से घरों रहने की अपील की कोतवाल पंकज लवानिया ने लोगो को आगाह किया लाकडाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ महामारी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। नियमो का पालन करें घरों मे सुरक्षित रहे महामारी को रोकने मे पुलिस का सहयोग करें ,,