राजर्षि टंडन विश्विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित
बदायूँ। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में संचालित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र के कुल 17 छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता रहे।

अध्यक्षता प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा तथा संचालन राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय में संचालित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र के बीए और एमए अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट प्रदान करने के बाद मुख्य अतिथि महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को अथाह ज्ञान के सागर से जोड़कर भारत को विश्व गुरु बनाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि मनुष्य की सोच आवाज में बदलती है, और वह आवाज पूरे ब्रह्मांड में विद्यमान रहता है।अच्छी सोच से व्यक्ति अच्छा कार्य कर स्वयं का विकास करते हुए राष्ट्र का विकास करता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्या डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा ने कहा कि विद्यार्थी स्मार्ट फोन का उपयोग अपने कैरियर को उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिए करें तथा इसका दुरुपयोग ना होने पाए इसका ध्यान रखें। डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने शासन की योजना और टेबलेट /स्मार्ट फोन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञान देने से ज्ञान बढ़ता है।उन्होंने कहा कि छात्र छात्राएं इन्टरनेट के माध्यम से प्राप्त ज्ञान को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। समारोह का उद्घाटन मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के द्वारा हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत केन्द्र समन्वयक डॉ नीरज कुमार ने बैज अलंकरण व माल्यार्पण के द्वारा किया। इस अवसर पर डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ संजीव राठौर,डॉ गौरव सिंह, डॉ दिलीप वर्मा , डॉ सरिता यादव, डॉ संजय कुमार,डॉ प्रेमचन्द चौधरी, संजीव शाक्य, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।













































































