बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर की ग्राम पंचायत बादशाहपुर की मुख्य सडक़ को देखकर कतई नहीं लगता है कि यहां कोई भी विकास कार्य ग्राम प्रधान द्वारा कराएं गए है। वर्तमान गांव की मुख्य सड़क पर पिछले कई माह से जलभराव एवं कीचढ़ की समस्या बनी हुई है। जिसके कारण ग्रामीणों को गांव के अंदर जाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि गांव के लोगों ने इसको लेकर विकास खंड के अधिकारियों को अवगत न कराया हो। मगर आज तक किसी भी अधिकारी ने इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिससे उनमें रोष है। गांव निवासी जसवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, नरेश यादव, महाराम, वीरसिंह, इंद्रपाल सिंह, राजेश कुमार, राधेश्याम, मनीपाल, छबिराम, प्रमोद कुमार, देवपाल सिंह, कौशल यादव ने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण को लेकर अंबियापुर के बीडीओ को कई बार अवगत कराया है। मगर किसी ने इस ओर कोई ध्यान दिया है। जिसके कारण इसकी स्थिति दिनों यहां दयनीय होती जा रही है। पिछले कई माह से तो इस सडक़ पर कीचढ़ एवं दूषित जलभराव होने के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है। सड़क पर भरी कीचढ़ एवं जलभराव के कारण लोग फिसल कर गिर जाते है। वहीं गांव के लोगों को गांव के अंदर जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लंबे समय तक इस पर गंदगी के कारण गांव में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होने जिलाधिकारी से शीघ्र उक्त सड़क और साइड में नाले का निर्माण कराए जाने की मांग की है।