बदायूँ। रोटरी क्लब ऑफ बदायूं सेंट्रल द्वारा निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर “आरोग्यम” प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक नवयुवक इंटर कॉलेज स्कूल में आयोजित किया गया। इस शिविर में कक्षा 5से 6तक के 210छात्र – छात्राओं के दांतों व आंखों का परीक्षण किया गया। हीमोग्लोबिन टैस्ट भी किया गया। छात्राओं के वजन तथा लंबाई का माप भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नवयुवक स्कूल की प्रधानाचार्य का तथा स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।शहर के प्रमुख दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चित्रांश सक्सेन, डॉक्टर गोपाल वैश्य, डॉ नरेंद्र, डॉक्टर एके शर्मा,डॉक्टर दीक्षा सक्सेना प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ का विशेष सहयोग रहा।हीमोग्लोबिन व छात्राओं की लंबाई व वजन माप में क्लब के सचिव डॉक्टर संजीव गुप्ता व उनके स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। रोटरी क्लब आफ बदायूं सेंट्रल के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने सभी डॉक्टर व स्कूल के स्टाफ का धन्यवाद प्रदान किया इस मौके पर क्लब के सदस्य विपिन अग्रवाल, दीपक सक्सेना, मुनेंद्र कुमार सिंह, संजय रस्तोगी, कुलदीप रस्तोगी, प्रमोद शर्मा, सुरजीत गुप्ता, डॉक्टर कौशल गुप्ता, गोपाल रस्तोगी, राम मोहन अग्रवाल, अनिल गुप्ता सीमेंट, प्रदीप गुप्ता, सोनू गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, रितेश गुप्ता सदस्यों ने भाग लिया। असिस्टेंट गवर्नर सुरेंद्र चाणक्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।