बरेली । जी पी क्रिकेट एकादमी में दसवा मैच एन एम सी क्लब व आर सी सी क्लब के मध्य खेला गया। आर सी सी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। जिसमें एन एम सी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 187 रन बनाये। एन एम सी की ओर से आरिफ हुसैन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंद में सर्वाधिक 97 रन बनाएं।लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर सी सी की 20 ओवर में 186 रन बना पायी और एन एम सी की टीम ने 1 रन से यह मैच जीत लिया। आर सी सी की तरफ से आसिफ रज़ा ने 74 रन व शादाब रज़ा ने 47 रन की पारी खेली।आज के मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार आरिफ हुसैन को आज के मैच के मुख्य अतिथि गज ग्रीन के मालिक पवन मेहरोत्रा और गगन मेहरोत्रा,चिस्ती कैटर्स के मालिक अशफ़ाक़ चिस्ती,जंगल क्लब के मालिक अमन बजाज ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।आज के मैच के अंपायर सय्यद बाबर ,अभिषेक पटेल व कमेंटेटर राजू खरे रहे।