बरेली । भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मियांपुर निवासी 21 वर्षीय कंचन पत्नी प्रकाश को बीती रात इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके घर वालों ने बताया कि कंचन के पति प्रकाश पांच भाई हैं प्रकाश का बड़ा भाई पुत्तू लाल आधे मकान पर कब्जा किए हुए हैं जबकि चार अन्य भाई आधे मकान में रह रहे हैं इसके चलते भाइयों के बीच अक्सर झगड़ा होता है कल शाम को भी कंचन से जेठ पुत्तू से झगड़ा हो गया जिससे गुस्साये पुत्तू ने अपनी पत्नी बिलासो देवी, बेटे नितिन, बेटी निशा के साथ मिलकर कंचन पर हमला कर दिया हमलावरों ने उसे पर लाठी डंडों और लात घुसो से हमला कर दिया उसे पहले भोजीपुरा सरकारी अस्पताल में दिखाया डॉक्टर ने रात मे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया घटना की शिकायत पुलिस से कर दी गई है हमलावार फरार बताए जाते हैं।