बरेली । भारत विकास परिषद की पांचाल नगरी शाखा ने संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम में पीलीभीत रोड स्थित “जीवनधारा पुनर्वास और अनुसंधान संस्थान” के सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव संजय नेगी ने किया और शिक्षकों द्वारा किये जा रहे अति सराहनीय वा असाधारण कार्यो की प्रशंसा की तथा संस्थान में शिक्षा पा रहे विद्याथियो के लिए जल्दी ही 5 दिवसीय बाल संस्कार शिविर के आयोजन की घोषणा की। कार्यक्रम में पांचाल नगरी शाखा से हर्ष वर्धन, संजय नेगी, पंकज सिंह, कमल पंत उपस्थित रहे। जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान की ओर से प्रशासक हर्ष चौहान, प्रधानाध्यापिका सोनल भाटिया, समन्वयक मोहम्मद गौहर अब्बास एवं विशेष शिक्षक गण आदि लोग मौजूद है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान के अध्यक्ष, डॉ अमिताव मिश्रा, निर्देशिका सास्वती नंदा ने पांचाल नगरी शाखा को धन्यवाद वा शुभकामनाएं दी।