वार्ड नंबर 5 के उप चुनाव के प्रत्याशियों ने कराया नामांकन पहुंचे कलेक्ट्रेट
बरेली । वार्ड नंबर 7 के मौजूदा जिला पंचायत सदस्य हाजी मुन्ने अंसारी अपनी पत्नी अंजुम अंसारी का वार्ड नंबर 5 से नामांकन कराया। जिला पंचायत सदस्य मरहूम खतीब अंसारी की पत्नी निशा अंसारी भी सपा पदाधिकारी के साथ लाव लश्कर के साथ नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची। तो वहीं पूर्व प्रधान प्रत्याशी रफीक अहमद चांद बाबू भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने कलेक्ट पहुंचे। बताते चलें जिला बरेली नवाबगंज वार्ड नंबर 5 से मरहूम खतीब अंसारी जिला पंचायत सदस्य थे खतीब अंसारी का अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया था जिस वजह से वार्ड नंबर 5 की सीट खाली हो गई है लोगों ने वार्ड नंबर 5 का उपचुनाव कराने की प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की। जिसके चुनाव की तिथि 6 अगस्त है इसीलिए सभी प्रत्याशियों में सरकारी में तेज हो चुकी हैं और सभी प्रत्याशी अपने लावलश्कर के साथ नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं। वार्ड नंबर 5 से प्रत्याशी अंजुम अंसारी के पति हाजी मुन्ने अंसारी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए कलेक्टर पहुंचे और मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा जिस तरीके से मैं वार्ड नंबर 7 से जिला पंचायत सदस्य हूं और जिस तरीके से मैं अपने वार्ड नंबर 7 में विकास कार्य कराए हैं। वह लोगों से छिपे हुए नहीं है क्षेत्र में मैंने कई सीसी रोड करंजे नाले और पुलिया का निर्माण कराया है इसके साथ-साथ अपने वार्ड में एक बड़ा मानसरोवर बनवाने का काम भी किया है। जो क्षेत्रीय जनता से छिपा हुआ नहीं है।
लोगों की मांग थी कि मैं वार्ड नंबर 5 से उपचुनाव लडू इसलिए मैंने क्षेत्रीय लोगों के कहने पर अपनी पत्नी अंजुम अंसारी को बीएसपी से मैदान में उतारा है जिस तरीके से हम वार्ड नंबर 7 से बड़ी बहुमत से जीते थे इसी तरीके से हम वार्ड नंबर 5 का भी चुनाव बड़े अंतराल से जीतेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने भी हाजी मुन्ने अंसारी के कार्यों की जमकर प्रशंसा की है। तो वहीं समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य रहे मरहूम खतीब अंसारी की पत्नी निशा अंसारी भी अपने समर्थकों के साथ और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची इस दौरान सेंथल के नगर पंचायत अध्यक्ष कंबर एजाज सानू ने निशा अंसारी को भारी बहुमत से जीतने की बात कही है। नगर पंचायत अध्यक्ष कंबर एजाज सानू ने कहा मरहूम खतीब अंसारी समाजवादी पार्टी के एक सच्चे सिपाही थे। और खतीब अंसारी ने हमेशा गरीबों की मदद की है। कामबर एजाज शानू ने कहा जब तक हम रहेंगे खातिब भाई को हमेशा याद करते रहेंगे। इसी वजह से वार्ड के जिम्मेदार लोगों ने खतीब अंसारी की पत्नी निशा अंसारी को जताने का फैसला किया है उन्होंने जनता से निशा अंसारी को वोट देने की अपील की है। हरहरपुर के शाहिद अली और रिछोला के चांद बाबू ने भी कराया अपना निर्दलीय नामांकन कराया और वह भी अपने साथियों के साथ नामांकन कराने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे चांद बाबू ने भी क्षेत्र की जनता से वोट देने की अपील की है। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख पुरुषोत्तम गंगवार, नगर अध्यक्ष अनिल गंगवार, जिला पंचायत सदस्य छेद लाल दिवाकर, खतीब अंसारी के छोटे भाई नवाब अंसारी और गुड्डू अंसारी के साथ ,सद्दाम हुसैन, इसाक अहमद, एजाज हुसैन, बाबू हुसैन, यासीन नेताजी, सकलैनी विकलांग कल्याण समिति के अध्यक्ष अब्दुल सत्तार उर्फ मुन्ना भाई, हाजी अब्दुल सलीम, सगीर अहमद पूर्व ग्राम प्रधान रिछोला के मोहम्मद सलीम, तसव्वर हुसैन, मुन्ने बक्स अंसारी, मोहम्मद नाजिर, निसार अहमद, रहीमुद्दीन मियां, वकील अहमद, मोहम्मद यामीन, शाहिद बड़ी संख्या में सभी प्रत्याशियों के समर्थक मौजूद रहे।