सहकारी गन्ना विकास समिति में होगा ग्रामस्तरीय सटटा प्रदर्शन

WhatsApp-Image-2024-07-20-at-17.44.25-1
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बदायूँ। जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल ने अवगत कराया है कि जिला बदायूँ में स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति लि. बदायूँ के सभी ग्रामों में ग्राम स्तरीय सर्वेक्षण एवं सटटा प्रदर्शन, राजस्व अभिलेखों एवं घोषणा पत्र में सर्वेक्षित गन्ना क्षेत्रफल का मिलान तथा ग्राम स्तरीय सर्वेक्षण एवं सटटा प्रदर्शन व आपत्तियों का निस्तारण 20 जुलाई से 30 अगस्त 2024 तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन कर्मचारी द्वारा ग्राम के सार्वजनिक स्थल पर प्लाटवार गन्ना सर्वेक्षण, प्रजातिवार गन्ना क्षेत्रफल, कृषकवार द्वारा आंगणित बेसिक कोटा एवं सटटा का प्रदर्शन प्रारूप-1 (63 कालम) पर किया जायेगा। उन्होंने कृषकों से अपील की है कि सर्वेक्षण के समय प्राप्त सर्वे रिलप/सूचना से अपने सर्वेक्षण एवं सटटा का मिलान अवश्य वार लें-यथा (पौधा/पेडी क्षेत्रफल, प्रजाति प्लाट, प्लाट की भुजाएँ, प्लाट में हिस्सा, वर्षवार गन्ना आपूर्ति, बेसिक कोटा, गन्ना आपूर्ति का साधन, राजस्व अभिलेखों से गाटा संख्यावार मिलान, आधार संख्या इत्यादि) मिलान व अवलोकन करने के उपरान्त हस्ताक्षर अगूठों व मोवाइल नम्बर आवश्यक अंकित करें। प्रदर्शन के दौरान यदि कोई भिन्नता प्रदर्शित हो, तो उसके संशोधन हेतु लिखित प्रार्थना पत्र मय घोषणा पत्र प्रदर्शन कर्मी को उपलब्ध करा दें, जिसका मौके पर सत्यापन करने के पश्चात ही नियमानुसार संशोधन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सहकारी गन्ना विकास समितियो के नये सदस्य 30 सितम्बर 2024 तक बनाये जायेगें, गन्ना समिति की सदस्यता हेतु ऑन लाइन आवेदन करें। शुल्क के रूप में स. 21/च अंश के रुप में रू. 200/- गन्ना आपूर्ति की प्रथम पर्ची से समायोजित कर अंश प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उपज बढ़ोत्तरी हेतु अपने आवेदन पत्र सम्बन्धित सहकारी गन्ना विकास समिति में निधर्धारित शुल्क के साथ 30 सितम्बर 2024 तक दे सकते हैं। शुल्क के रुप में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषक एंग लघु कृषकों एव अन्य कृषकों को क्रमशः 10/- मात्र.रु. 100/- मात्र एंव रु. 200/- मात्र प्रति कृषक तथा पंचामृत से आच्छादित “उत्तम कृषकों “से निःशुल्क।इस प्रदर्शन अवधि की अन्तिम दिनांक 30 अगस्त 2024 के पश्चात गन्ना सर्वेक्षण/सट्टा राम्बन्धी कोई सशोधन/प्रार्थना पत्र ग्राहय किया जाना सम्भव नहीं होगा। समस्त गन्ना कृषकों से अनुरोध है कि मदुनपतल बंदमनच.पद वेबसाइट पर उपलब्ध आनलाइन घोषणा पत्र विकल्प के माध्यम से अपना घोषणा पत्र शीघ्र भर लें अन्यथा अगामी पेराई सत्र में गन्ना आपूर्ति / सट्टा संचालन बाधित हो सकता है। इसके सम्बन्ध में उनके द्वारा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों एंव सचिव प्रभारी गन्ना समिति का उत्तर दायित्व करते हुए स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि ग्राम स्तरीय सर्वेक्षण एंव सट्टा प्रदर्शन का कार्य पूर्ण पारदर्शिता एंव शुचितापूर्ण तरीके से समयान्तर्गत विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए सम्पन्न कराया जाये।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights