बरेली। 21वीं वाहिनी एनसीसी, बरेली के एनसीसी कैडेट रहे स्पर्श सिंह देवरी का चयन सेना में हुआ है सेना में चयन होने पर एनसीसी निदेशालय, लखनऊ में एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने स्पर्श सिंह देवरी को स्मृति चिन्ह एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बरेली कॉलेज में विज्ञान स्नातक के साथ-साथ एनसीसी में प्रवेश लेकर स्पर्श सिंह देवरी ने एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया एनसीसी के अंडर ऑफिसर रहे स्पर्श ने ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप 2019 में कांस्य पदक प्राप्त किया तथा इंडियन मिलिट्री अकादमी अटैचमेंट कैंप 2020 में प्रतिभाग किया देवरी वर्ष 2018 से 2021 तक एक अनुशासित एनसीसी कैडेट रहे एवं अन्य कैडेटो को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने एनसीसी कैडेट स्पर्श सिंह देवरी को बधाई देते हुए कहा कि एनसीसी के माध्यम से सेना जैसे राष्ट्रसेवा एवं रोमांचकारी क्षेत्र में स्थान बनाया जा सकता है एनसीसी विश्व में सबसे बड़ा युवा वर्दी धारी संगठन है और सैनिक ट्रेनिंग के साथ-साथ समाज सेवा एवं सामुदायिक विकास के मार्ग पर अग्रणी कार्य करता है।