बदायूं। के थाना कुंवरगांव क्षेत्र के ग्राम खासपुर कासिमपुर रोड पर ग्राम करौतिया मोड पर पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने गोरखपुर के 5000 का इनामियां बदमाश तकरीम उर्फ बड्डे को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा 5 खोखे कारतूस, ₹240, एक मोटरसाइकिल बरामद की।उसके पैर में गोली लगी है। वह गोरखपुर में चोरी के मामले में बांछित है। तकरीम उर्फ बड्डे कादरचौक थाना क्षेत्र का कादरबाड़ी गांव का रहने वाला है। मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल विनोद शर्मा के हाथ में गोली लगी है। घायल बदमाश और हेड कांस्टेबल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।