वजीरगंज। थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव नदवारी पुलिया के पास में सोमवार तड़के करीब चार बजे आम की क्रेटों से भरा कंटेनर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया । बदायूँ मुरादाबाद हाईवे मार्ग पर सोमवार तड़के चन्दौसी की ओर से आ रहा कंटेनर सामने से आ रहे वाहन वचाने पर खाई में गिर गया। घनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ । सोमवार सुबह तडके यह हादसा हुआ था । कंटेनर में आम की पेटियों को उतार कर खाली किया गया दोपहर बाद क्रैन मशीन और जेसीबी द्वारा बुलाकर कंटेनर को बाहर निकाला गया ।जिसकी वजह से आधा घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा वाहनों का आवागमन बांधित हो गया । आधा घंटा जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही। जानकारों के मुताबिक दूसरी साइड में टूटा पड़ा पेड़ के कारण यह हादसा हुआ है । पिछले दिनों तेज हवा और बारिश के कारण सड़क पर काफी पेड़ टूटे जाने पर पुलिया के पास पड़ा पेड़ नहीं हटाया गया जिसकी वजह से राहगीरों एवं वाहनों को काफी परेशानी हो रही है अगर समय रहते पेड़ नहीं हटाया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है पुलिया के पास सकरा रोड होने के कारण पीछे भी कई दुर्घटना एवं ऐसे हादसे हो चुके हैं जिम्मेदार नहीं दे रहा है इस ओर ध्यान।