बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी से उनकी विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रचार करने के लिए कहा तथा सफलता की कहानियों का भी प्रकाशन कराने के लिए कहा ताकि अन्य लोग भी उससे प्रोत्साहित हो सके जिलाधिकारी ने कहा कि खेत तालाब योजना में सभी ब्लॉकों के आवेदकों को मौका मिले इस पर कार्य करें। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा वर्ष 2024-25 में विभिन्न योजनाओं की अद्यावधिक भौतिक एवं वित्तीय प्रगति को प्रस्तुत किया गया साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2 के अंतर्गत मनरेगा कन्वर्जेंस से कार्य हेतु 201.41 लाख रुपए के प्रस्ताव रखे गए, जिसमें बिसौली के 101.51 लाख रुपए व आसफपुर ब्लाक के 99.90 लाख के प्रस्ताव थे, साथ ही खेत तालाब योजना के 22.95 लाख रुपए के 17 प्रस्ताव रखे गए। भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि योजना अंतर्गत 54 तालाबों का लक्ष्य निर्धारित है जिसके सापेक्ष वित्तीय धनराशि 35.85 लख रुपए है। योजना अंतर्गत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कृषकों को लाभ दिया जाएगा और बताया कि योजना अंतर्गत 20 वाई 22 मीटर का तालाब बनवाया जाता है। इसके अतिरिक्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना की चयनित परियोजनाओं पर चर्चा की गई तथा कृषि सिंचित क्षेत्र योजना अंतर्गत चयनित परियोजनाओं की भी चर्चा कर अनुमोदन दिया गया। इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी सतीश सतीश चंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी व समिति के सदस्य मौजूद रहे।