ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर गरजे शिक्षक

बरेली। ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर बरेली में सोमवार को राम मनोहर लोहिया पार्क में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न शैक्षिक संगठनों ने संयुक्त रूप से एकत्रित होकर ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी कार्यालय में अपर सिटी मजिस्ट्रेट प्रथम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिक्षकों ने परिषदीय विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पंजिका एवं एमडीएम पंजिका के साथ-साथ शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 6 मार्च 2024 को पूर्व में भी डिजिटलाइजेशन के विरोध में स्कूल महानिदेशक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई थी। 14 मार्च को महानिदेशक स्कूल शिक्षा के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया गया था जिसमें वार्ता के दौरान शाम को संगठन के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया गया और यह आश्वासन दिया गया कि डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं के निस्तारण के पश्चात ही इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। किंतु विभाग ने 15 जुलाई की अपेक्षा 8 जुलाई को आनन फानन में दमनकारी तरीके से ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश लागू कर दिया। इसके विरोध में आज संगठन ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा जिसमें मांगे थी कि अन्य विभागों की भर्ती आकस्मिक अवकाश की श्रेणी में बेसिक शिक्षकों को भी हाफ डे लीव अवकाश प्रदान किया जाए। दूसरा बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति 30 इएल प्रदान की जाएं। साथ ही महाविद्यालय के शिक्षकों की भांति बेसिक शिक्षा में भी प्रविलेज अवकाश (पी एल) प्रदान किया जाए। तीसरी मांग अन्य विभागों की भांति बेसिक शिक्षा विभाग में भी अवकाश के दिनों में कार्य करने पर देय प्रतिकर अवकाश का विकल्प मानव क्षमता पोर्टल पर प्रदान किया जाए।

चौथी मांग प्राकृतिक आपदा/ स्थानीय स्तर पर मौसम की प्रतिकूलता तथा जनपद स्तरीय विभागीय कार्यक्रम में की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑनलाइन उपस्थिति में सफलता प्रदान करने का विकल्प प्रदान किया जाए। पांचवी मांग में पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन सर्वर की उपलब्धता के अधीन है एक ही समय में अधिक लोड से सर्वर क्रैश होने की वैकल्पिक व्यवस्था का स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कियाजाए। छठी मांग में डिजिटाइजेशन की वर्तमान ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था भेदभावपूर्ण सुरक्षा की भावना व शोषणकारी होने से शिक्षा की सृजनात्मक क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव भेदभावपूर्ण सुरक्षा की भावना व शोषणकारी होने से शिक्षा की सृजनात्मक क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तथा शिक्षण कार्य भी प्रभावित होगा अतः बेसिक शिक्षा में ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था अन्य विभागों की भांति ही लागू की जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला संरक्षक राजेश मिश्रा,सुनील शर्मा, के पी सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ से नरेश गंगवार, के सी पटेल,जूनियर शिक्षक संघ से विनोद शर्मा, मानवेंद्र यादव,तेजपाल मौर्य,यूटा से हरीश बाबू,हेमंत कुमार सत्येंद्र पाल सिंह,अंकित राज, टी एस सी टी से अनुजवीर गंगवार, लखमी चंद्र अहेरिया, टेट मोर्चा से अरविंद चौहान, आशीष शर्मा,महिला शिक्षा संघ से राजेश कुमारी यादव,शिखा अग्रवाल, अटेवा से रूप किशोर, भारत वीर गंगवार,शिक्षा मित्र संघ से कुमुद केशव पांडेय,गौरव पाठक, मनोज गंगवार,परीक्षित गंगवार,राज पल्याल,राजेश कुमार सिंह,राखी गंगवार, रीटा बत्रा, ऐश्वर्या,उषा शर्मा, वंदना पांडेय,सुरेंद्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र वर्मा, इत्यादि मौजूद रहे।