बदायूँ में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा

WhatsApp-Image-2024-07-08-at-18.08.20
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बदायूँ। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर संगठन की जनपदीय इकाई ने जिला संयोजक दुष्यंत रघुवंशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम, सिटी मजिस्ट्रेट औऱ बीएसए को सौंपा।
सभी शिक्षक कलेक्ट्रेट के बाद बीएसए कार्यलय पहुँचे एवं वहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। ज्ञापन में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति आदेश मुख्य समस्याओं के समाधान उपरांत ही लागू किए जाने की मांग की गई है। जिला संयोजक दुष्यंत रघुवंशी ने बताया कि कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेश 18 जून द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पंजिका एवं एम०डी०एम० पंजिका 25 जून से केवल डिजिटल रूप से ही व्यवहृत करने एवं निरीक्षण पंजिका को छोड़कर अन्य समस्त पंजिकाएं 15 जुलाई से डिजटल रूप में अद्यतन किए जाने का आदेश निर्गत किया गया है

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

। 05 जुलाई को जारी संशोधित आदेश द्वारा समस्त पंजिकाएं 08 जुलाई से डिजटल रूप में अद्यतन किए जाने का आदेश निर्गत किया गया है। संगठन के प्रांतीय नेतृत्व ने अपने ज्ञापन में 20 नवंबर 2023 के माध्यम से डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं के निस्तारण के पश्चात ही उक्त व्यवस्था को लागू किये जाने की मांग की थी। किन्तु उक्त मांग पत्र पर कोई विचार नहीं किया गया जिसके पाश्चात संगठन 06 मार्च के माध्यम से पुनः डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं के निस्तारण के पश्चात ही इस व्यवस्था को लागू किये जाने की मांग की थी। 12 मार्च 23 तक ज्ञापन में अंकित समस्याओं का निराकरण न होने पर 14 मार्च 2024 को कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक में धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गयी थी। परन्तु निर्धारित तिथि तक समस्याओं का निराकरण न होने के कारण संगठन 14 मार्च को कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया था। धरने के दौरान शाम को महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक द्वारा संगठन के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया गया था। वार्ता में प्रतिनिधिमंडल को ये आश्वासन दिया गया था कि डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं के निस्तारण के पश्चात ही इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा किन्तु उक्त मांग पत्र में अंकित प्रथम माँग “1- विभाग द्वारा प्रदत्त टैबलेट्स के सुचारू संचालन हेतु विभागीय सिम कार्ड (सीयूजी नम्बर) एवं डाटा पैक की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।“ के अतरिक्त अन्य माँगों पर अब तक कोई विचार नहीं किया गया, अपितु विभागीय अधिकारियों द्वारा डिजिटाइजेशन व्यवस्था को जबरन लागू करने का दबाव बनाया जा रहा है,

जिससे यह परिलक्षित होता है कि विभागीय अधिकारी दमन पूर्वकडिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू करना चाहते हैं जिसका राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश घोर विरोध करता है।जिला संयोजक दुष्यंत रघुवंशी .ने कहा कि यदि उपरोक्त मांगे नही मानी गई तो ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार जारी रहेगा।इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सह संयोजक प्रदीप कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अंकुर कुमार के अतिरिक्त ब्लॉक सालारपुर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवओम शर्मा , रीता रानी ब्लॉक मंत्री सुधीर साहू,ब्लॉक कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, ब्लॉक मीडिया प्रभारी प्रशांत वर्मा , ब्लॉक संगठन मंत्री सुशील रस्तोगी, अरविंद कुमार, ब्लॉक जगत से ब्लॉक अध्यक्ष आदेश कुमार , ब्लॉक मंत्री राहुल कुमार यादव कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा , ब्लॉक उझानी से ब्लॉक अध्यक्ष लखेंद्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष काजल दुबे,अर्चना माहेश्वरी, प्रशांत कुमार, कोषाध्यक्ष अखलाक अंसारी,संगठन मंत्री प्रदीप भदौरिया , ब्लॉक वजीरगंज से ब्लॉक अध्यक्ष धीरज कुमार शर्मा, ब्लॉक मंत्री इंद्रेश कुमार यादव , ब्लाक अंबियापुर से ब्लॉक अध्यक्ष मुकुल पटेल, ब्लॉक मंत्री हरपाल सिंह, ब्लाक बिसौली से ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार, ब्लॉक मंत्री उमेश कुमार गंगवार , ब्लॉक कोषाध्यक्ष अंकुश गुप्ता,ब्लॉक कादर चौक से ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह , ब्लॉक मंत्री परमवीर सिंह दीवला, कोषाध्यक्ष कामेंद्र यादव, ब्लॉक समरेर से ब्लॉक अध्यक्ष भानु यादव,ब्लॉक मंत्री रजनीश, ब्लॉक कोषाध्यक्ष जुगेंद्र सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुनीता वर्मा , ब्लॉक उसावा से ब्लॉक मंत्री रत्नेश कुमार ब्लॉक कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, ब्लॉक दातागंज से ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु सक्सेना, ब्लॉक मंत्री संजीव कुमार, ब्लॉक कोषाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, ब्लॉक म्याऊं के ब्लॉक अध्यक्ष शुभम कुमार, ब्लॉक मंत्री लॉरेब फसाहत ,ब्लॉक कोषाध्यक्ष शिखर मिश्रा ब्लॉक सहसवान से ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार, ब्लॉक आसफपुर से ब्लॉक सह संयोजक दिवाकर शर्मा ब्लॉक दहगव। से ब्लॉक मंत्री प्रताप सिंह इसके अतिरिक्त शुभम वशिष्ठ , शुभम, विपिन, मनोज कुमार , सुमनलता, प्रगति कमल ,अनुदेशक वीरेश, निशा, संदीप कुमार,नेहा गुप्ता शिक्षा मित्र सुरेंद्र कुमार, राकेश एवं सैकड़ों की संख्या में शिक्षक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे ।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights