ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन
बरेली । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बरेली की टीम ने जिला महामंत्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जनपद के सभी संगठनों के सहयोग से सभी ब्लॉकों के शिक्षको ने विरोध प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिला महामंत्री विनोद कुमार ने बताया कि डिजिटल उपस्थिति किसी भी हाल में स्वीकार नही है। पहले शासन को शिक्षकों की 22 सूत्रीय मांगे पूरी करनी चाहिए, जिससे ज़मीनी स्तर पर आ रही शिक्षको की समस्याओं का निराकरण हो सके l जिला संग़ठन मंत्री जितेंद्र गंगवार द्वारा बताया गया कि बेसिक का शिक्षक रोज़ाना 80km से 90 km का सफर तय करता है। उसे कच्चे रास्ते, रेलवे क्रासिंग,गॉव में सड़क पर गन्ने की ट्राली के कारण रोड बंद, जलभराव जैसी अनेक समस्यों का सामना करना पड़ता है।ऐसे में थोड़ा बहुत विलम्ब हो जाना आम बात है। जबकि जो विभाग शहर में स्थित है पहले वहां ऑनलाइन उपस्थिति लागू होनी चाहिए।

वहीं विशिष्ट बी टी सी के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र गुर्जर ने कहा ग्रामीण परिवेश में ऑनलाइन उपस्थिति संभव नही है।कभी नेटवर्क की समस्या रहती है तो कभी सर्वर की। आज के ज्ञापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक म्हांसघ के जिला कोषाध्यक्ष पुष्कर उपाध्याय, एस सी टी के प्रांतीय सयुंक्त मंत्री नरेंद्र गंगवार, जिला संयोजक अनुज वीर गंगवार,उच्च प्राथमिक ब्लॉक क्यारा के अध्यक्ष सुंदरलाल सागर, अनुदेशक संघ के जिला अध्य्क्ष भानु प्रताप सिंह, जिला महामंत्री, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरजेश गंगवार, जिला सयुंक्त मंत्री शैलेन्द्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र गंगवार,जिला महिला उपाध्यक्ष मोनिका गुप्ता, जिला मंत्री मोनिका सागर एवं ब्लॉक अध्यक्ष बिथरी अरविंद चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष भुता रमेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष फरीदपुर अतुल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मझगवां विवेक वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष भदपुरा वचन सिंह, ब्लॉक अध्य्क्ष मीरगंज अमित गंगवार, ब्लॉक अध्य्क्ष क्यारा रेनू वर्मा सहित सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।













































































