बरेली। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने एक अभियुक्त को मासूम के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार कर भेजा जेल। शासन द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी हाईवे नितिन कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज पश्चिमी व उनकी टीम ने शनिवार को हैदर अली निवासी फतेहगंज पश्चिमी को उक्त प्रकरण में अप्राकृतिक दुष्कर्म से सम्बन्धित धाराओं व पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा बादी की तहरीर पर पुलिस ने बिना देरी किए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी शामिल रहे।