बरेली । उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग मंत्री स्वतंत्र देव ने बरेली पहुंच कर अधिकारियों के साथ बैठक की । सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद बरेली के क्षेत्रीय भ्रमण में लघु सिंचाई विभाग के कार्यों की चर्चा में विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उप्र सरकार द्वारा सीमान्त एवं लघु किसानों के हित में सिंचाई सुविधा हेतु संचालित मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अर्न्तगत वित्तीय वर्ष 2024-25 में बरेली मण्डल के जनपद बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर व पीलीभीत में उथले नलकूप हेतु 10550, मध्यम गहरे नलकूप हेतु 263, गहरे नलकूप हेतु 193 तथा सिंचाई दक्षता बढ़ानें हेतु पूर्व निर्मित नलकूपों पर पम्पसेट, हौज निर्माण आदि के लिए 198 का लक्ष्य दिया गया है। इन योजनाओं का लाभ पाने हेतु कमशः 14376, 359, 229 एवं 160 कृषकों द्वारा आनलाइन पंजीकरण कराया जा चुका है और उथले नलकूप योजना में मण्डल में 1691 किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है। भूजल स्तर में सुधार के लिए रिचार्ज योजना रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना में मण्डल के 115 शासकीय/अर्धशासकीय भवनों पर प्रणाली की स्थापना हेतु अनुमति प्राप्त कर ली गई है और शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ कराये जाने हैं।