बरेली। लगातार हो रही बारिश से भोजीपुरा क्षेत्र में बना कच्चा पुल टूट जाने 30 गावो का सम्पर्क टूट गया जिला अधिकारी को जानकारी मिलते ही टीम को जांच के लिए भेजा। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अभयपुर अग्रास गांव का मामला भीषण बारिश के चलते नदिया उफान पर क्षेत्र में निर्माणा धीन पुल के पास बना टैमरैली पुल पानी में बहा, कई गांव का सम्पर्क टूटा। गांव में नया पुल बन रहा था तो गांव वालो के लिए निकलने के लिए उसके बराबर में एक टेंपरेली कच्चा पुल बनाया था जो पानी में बह गया है। जिसकी वजह से 30 से अधिक गांव का आपस में संपर्क टूट गया वही जिलाधिकारी ने जांच के लिए टीम मौके पर भेजी । जल्द ही गांव वालो के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था कि जाएगी।