बरेली। शहरभर के ज़्यादातर हेंडपंप खराब पड़े हुए है,आजमनगर के रहने वाले इरफान कुरैशी ने बताया कि लगभग 8 साल से हैंडपंप खराब है मोहल्ला आजमनगर दरगाह बहादुर शाह वली रोड़ सस्ते गल्ले की दुकान के पास लगा है वार्ड नं 64 में लगा नल खराब पड़ा हुआ हैं,उसी तरह एसपी सिटी कार्यालय के बाहर हैंडपंप पिछले लगभग डेढ़ साल से खराब है दुकानदार फरहान शम्सी ने बताया कि नल से बहुत सुविधा मिलती है लेकिन नल खराब होने से पानी की दिक्कत होती है,राहगीरों की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने नगर निगम के जलकल विभाग से खराब पड़े हैंडपंप को दुरुस्त कराने की मांग करते हुए जनता की सहूलियत के लिये नलो की मरम्मत करवाई जाए ताकि जनता को राहत मिल सके।