नगर निगम टैक्स को लेकर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बड़ी बैठक

बरेली । इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बरेली चैप्टर की मंथन बैठक नव नियुक्त युवा एवं प्रभावी चैप्टर चेयरमैन मयूर धीरवानी की अध्यक्षता में होटल बरेली पैलेस, स्टेशन रोड, बरेली में आयोजित की गई। नव नियुक्त युवा एवं प्रभावी चैप्टर चेयरमैन मयूर धीरवानी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया। बैठक का संचालन चैप्टर सचिव रजत मेहरोत्रा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम बरेली उपस्थित रहें। आईआईए ने अपनी मंथन बैठक के सिलसिले में एक और मंथन बैठक का आयोजन किया। मंथन बैठक में नगर निगम बरेली के सम्पत्ति टैक्स निर्धारण हेतु कुछ महत्त्वपूर्ण बिन्दु मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के समक्ष रखे गये। नगर निगम बरेली जीआईएस सर्वे के द्वारा करो का निर्धारण कर रही है पर वेबसाइट अवलोकन के बाद कई विसंगातिया , त्रुटिया आईडी द्वारा नगर निगम की वेबसाइट का ना खुलना, प्रारम्भिक बैलेंस गलत होना, टैक्स अधिक लगना, एआरवी बहुत अधिक होना, आवासीय छूट मिलना, नगर निगम के अधिकारियों से बात करने के लिए टोल फ्री नंबर का होना, संपत्ति कर की गणना की पूरी विधि साइट पर होना, भवन की आयु के अनुसार छूट प्रदान करना आदि का एक प्रत्र मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को दिया गया है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने नगर निगम की टैक्स प्रणाली को बहुत ही सरल तरीके से समझया और उद्यमियों की समस्याओं को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुना और जो समस्याएं आ रही है उनका निदान कराने का आश्वासन दिया। अंत में डिवीजनल चेयरमैन विमल रिवाड़ी ने सबका धन्यवाद किया और अपना आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नव नियुक्तः चैप्टर चेयरमैन मयूर धीरवानी, निवर्तमान चेयरमैन तनुज भसीन, सचिव रजत मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष सलिल बंसल, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, डिवीजनल चेयरमैन विमल रिवाड़ी, एसके सिंह, सुरेश सुन्दरानी, चन्द्र भूषण सक्सेना, पीयूष कुमार अग्रवाल, आशुतोष शर्मा, अशोक मित्तल, तेजेन्द्र सिंह, सुनीत मूना, मनोज पंजाबी, राकेश धीरवानी, आशीष गुप्ता, धनंजय विक्रम सिंह, ध्रुव खनिजों, राजेश कुमार अग्रवाल, राजीव आनन्द, आनन्द प्रकाश अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह नवीन खटवानी, शुभम अग्रवाल, आदि लगभग 40 उद्यमियों ने भाग लिया।