बरेली । थाना बरेली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले तौफीक प्रधान ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज की तौफीक प्रधान का कहना है कि वह बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं उसके बाद से ही उनके पड़ोस के रहने वाले लोग उनसे रंजिश मानते हैं, बीते दिनों पड़ोसियों ने दबंगो के साथ मिलकर तौफीक प्रधान के घर को पूरी तरह से घेर लिया, उसी बीच तोफीक प्रधान की पत्नी ने उनको और बच्चो को घर में छुपा दिया है उसके बाद दबंग ने घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की और बच्चों के साथ मारपीट की और बेटी का सोने की चैन और सामान भी लूट कर ले गए, और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की उसके बाद जब प्रार्थी के आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन किया और जब पुलिस आई तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए वापस चले गए उसके बाद से जब प्रार्थी ने थाना इंचार्ज बलबीर सिंह से इस बात की शिकायत की तो बलवीर सिंह का कहना है कि मुख्तियार अंसारी का किरदार याद रखो तुम्हारा भी वही हाल करेंगे चुपचाप अपनी रिपोर्ट वापस ले लो प्रार्थी काफी डरा हुआ और घबराया हुआ है इसके बाद अब पीड़ित ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज की प्रार्थी का कहना है कि उक्त दबंगो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।