बरेली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना के नेतृत्व में महानगर उपाध्यक्ष अरूण कश्यप, महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया एड ने अपनी माँ को समर्पित कर अपने क्षेत्रीय मंदिर कुवंरपुर में पौधारोपण किया। महानगर उपाध्यक्ष अरूण कश्यप ने कहा कि इस पौधे का संरक्षण हम स्वयं करेंगे। महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया ने बताया कि पौधारोपण कर उसका संरक्षण भी अति आवश्यक है क्योंकि पर्यावरण को शूद्ध रखने के लिए पौधारोपण करना अनिवार्य है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर हम इन पौधों का संरक्षण अपनी माँ के समान ही सेवा कर संरक्षित करेंगे। इस अवसर पर अरूण कश्यप अमरीश कठेरिया एड सोनू कश्यप शिशुपाल कठेरिया हरवंश सिंह श्याम सुंदर मंगू लाल पंकज प्रसिद्ध आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।