बरेली । फतेहगंज पश्चिमी में रविवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग का हुआ आयोजन । मोहर्रम व कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। पुलिस और प्रशासन ने भी कमर कस ली है। लोगों को बताया गया कि शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पीस कमेटी की मीटिंग की गई एसडीएम देश दीपक सिंह ने मीटिंग में मौजूद धर्म गुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने हमेशा आपसी भाईचारे व सौहार्द का परिचय दिया है जिसको आगे भी कायम रखेंगे आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने और तजिए की ऊंचाई का विशेष ध्यान रखें । सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे और सभी लोग त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मना सके। इस दौरान कस्बा व थाना क्षेत्र के गांवो के ताजियेदार तमाम गांवो के प्रधान सभासद व गणमान्य लोग मौजूद रहे।