नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। रोहित और कोहली ने विश्व विजेता के तौर पर टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कहा। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का भी यह आखिरी मुकाबला था और अब उनकी जगह इस पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे गौतम गंभीर ने रोहित और कोहली को उनके करियर के लिए बधाई देते हुए अहम बात कही। गंभीर ने कहा कि यह पहले से लिखी किसी स्क्रिप्ट से बेहतर है। भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता। गंभीर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘उन्होंने विश्व कप जीत के साथ संन्यास लिया जो शायद किसी भी लिखी गई स्क्रिप्ट से बेहतर था। दोनों खिलाड़ी शानदार हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’ गंभीर ने हालांकि उम्मीद जताई कि दोनों दिग्गज टेस्ट और वनडे में शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे। पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर ने कहा, वे खेल के दो अन्य प्रारूप टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में खेलते रहेंगे। मुझे यकीन है कि वे देश और टीम के लिए योगदान देते रहेंगे।सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्टार बल्लेबाज कोहली की कुछ बेहतरीन टी20 पारियों को याद करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, विराट कोहली ने अपना अंतिम टी20 मैच खेल लिया है और इसमें उनका करियर शानदार रहा। मैं कोहली की जो पारियां याद रखना चाहता हूं, उनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल (2016 टी20 विश्व कप) और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2014 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल है। उन्हें अभी दो अन्य प्रारूपों में खेलना है जिसमें उनका लंबा करियर है। वह अच्छा खेल रहे हैं।