भारत में युवा मतदाता राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते: ओमकार सिंह

बदायूँ। जिला युवा कांग्रेस का युवा संवाद सम्मेलन बिसौली विधानसभा के ग्राम लक्ष्मीपुर में हुआ जिसमें मुख्यातिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह रहे विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव रहे जिला युवा कांग्रेस महासचिव सरताज खान , जाहिद खान द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजवीर यादव ने की। इस अवसर पर मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा, ‘हमारा मुख्य उद्देश्य युवाओं से उनके मुद्दे पर संवाद करना और उन्हें कांग्रेस पार्टी और इंडिया ब्लॉक की गारंटी के बारे में बताना है.’ भारत में युवा मतदाता राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिनकी आबादी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा 18-35 वर्ष की आयु का है. युवाओं की चिंता अक्सर शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक एजेंडे को प्रभावित करने वाले सामाजिक मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती हैं. जिलाउपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव ने कहा हम युवा कांग्रेस के बैनर तले शिक्षा का निजीकरण और पूंजीकरण जैसे मुद्दों को युवाओं में के बीच उठाएंगे. इस अवसर पर राजवीर यादव ने कहा कि युवा कांग्रेस बड़ी मजबूती से कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य कर रही है उन्होंने उपस्थित ग्राम वासियों का आभार व्यक्त करते हुए लक्ष्मीपुर गांव से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आदित्य यादव को 2200 वोट के भारी मतों से जीतने पर सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजवीर सिंह ने युवाओं को आवाहन किया कि वह कांग्रेस की धारा से जोड़कर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें इस अवसर पर जाहिद खान, दानिश, नाजिम ,शाहिद फारुक खान, आबिद खान साजिद हसनैन ,शिव प्रशांत राठोर, सचिन कुमार प्रेम कुमार युवाओं ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री लोकपाल सिंह सुधीर उपाध्याय ने उपस्थित युवा साथियों से अब हर बूथ पर 10 यूथ बनाने का आवाहन किया संवाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव ने कहा कि अब आने वाली राजनीति युवाओं के हाथ में ही है और युवाओं को आगे बढ़कर इसमें हिस्सा लेना पड़ेगा ।कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिसौली के अध्यक्ष न देवेंद्र सिंह चौहान, ब्लॉक वजीरगंज के अध्यक्ष नरेंद्र कठेरिया जिला सचिव लाल मियां चौधरी शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अकील खान ,फारुक खान, एजाज खान, अयूब खान धर्मेंद्र कुमार, आतिफ खान, आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।