दिल्ली में हो रही रिमझिम बरसात, मौसम हुआ सुहाना; उमस भरी गर्मी से मिली राहत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ताजा बारिश हुई है। फिरोज शाह रोड पर बारिश में कुछ आनंद ले रहे हैं। हल्की बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली में पिछले दो दिन से रूक-रुककर बरसात हो रही है। मानसून की पहली ही बारिश से दिल्ली में कई जगहों पर पानी भर गया। घनघोर बारिश और उसके बाद सड़कों पर भरे पानी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में सरकार और अफसरों को नींद से जागे। जगाया। बैठकों का सिलसिला शुरू हुआ और कई फरमान जारी किये गये। वहीं, मौसम विभाग ने तीन जुलाई तक के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। एनसीआर में भी तेज हवाओं के बारिश हुई और शनिवार के लिए भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 

You may have missed