मध्यप्रदेश की हिन्दू युवती से बदायूँ के मुस्लिम युवक का छत्तीसगढ़ में निकाह,फरार

बदायूँ। दो बच्चों की माँ पति को खोजती हुई बदायूँ पहुँची, ससुराल वालों ने धक्का मार कर भगाया,मुस्लिम युवक ने मुकेश बन कर हिन्दू युवती को प्रेमजाल में फांसा,जबरन निकाह किया, छत्तीसगढ़ में पत्नी व दो बच्चों को अकेला छोड़ कर हैदराबाद भाग गया, हिन्दू युवती बदायूँ पहुँची, कई दिनों से बड़े सरकार दरगाह में शरण लिए हुए तबियत खराब होने पर गई जिला अस्पताल, पोल खुली,मामला पहुचा हिन्दू संगठन व पुलिस दरबार मेमप्र की महिला पति को ढूढ़ती हुई बदायूँ पहुची। बीमार पड़ने पर जिला अस्पताल पहुंची, कोतवाली पुलिस ने जांच को महिला को अलापुर पुलिस के हवाले किया मध्य प्रदेश राज्य के एक जिले के एक गांव की रहने वाली महिला निशा ने शनिवार को बताया। कि वह हिंदू है और एक मुस्लिम लड़के ने छत्तीसगढ़ में उसे अपना नाम मुकेश बताकर प्रेम जाल में फंसा लिया और फिर उससे हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी कर ली।

उससे उसके दो बच्चे भी हुए। कई साल महिला उसके साथ रही। लेकिन उसके बाद वह उसे छोड़कर हैदराबाद चला गया। वह उसे ढूंढती हुई बदायूं पहुंची और उसके घर अलापुर थाने के इकलहरी गांव में पहुंच गई। जहां युवक के माता-पिता ने निशा को रखने से मना कर दिया और उसे वहां से भगा दिया। इस मामले में उसने पुलिस से शिकायत की। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद महिला बड़े सरकार गई और कुछ दिन वहां रही। जब वह बीमार हो गई तो वह जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंची। तब से महिला वहीं पर ही रहने लगी। जब इस मामले में आसपास के लोगों ने उसकी आप बीती सुनी तो पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,हिन्दू जागरण मंच आदि हिन्दू संगठन भी सक्रिय हो गए। पुलिस ने शनिवार को महिला और उसके दोनों बच्चों को अपने साथ ले जाकर अलापुर पुलिस का हवाले कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

You may have missed