बदायूँ पुलिस ने अपह्त 05 साल के बच्चे को 72 घण्टे में अमरोहा से बरामद किया

बदायूँ। थाना जरीफनगर पुलिस तथा SOG टीम को संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मिली है।थाना जरीफनगर छेत्र के ग्राम समसपुर मलिक फत्ता से 72 घण्टे पहले महाराम के पांच वर्षीय पुत्र संजय का अपहरण किया गया था। पुलिस ने इस बच्चे को बरामद करके घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल प्लेटिना के साथ अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अमरोहा के थाना डिडौली के ग्राम ईकौंदा में राहुल के घर छापा मारा। वहाँ से बच्चे को बरामद किया तथा अभियुक्त नेत्रपाल यादव निवासी सिराजपुर थाना बहजोई जनपद सम्भल को गिरफ्तार किया गया। जबकि राहुल अभी फरार है,पुलिस उसे तलाश रही है।एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि महाराम निवासी ग्राम समसपुर मलिक फत्ता थाना जरीफनगर ने 26 जून को अपने 05 वर्षीय पुत्र संजय के दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहर्ण करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था।इसमे मनोज निवासी महमूदपुर जनपद फरीदाबाद (हरियाणा) तथा.एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात दर्ज कराया था।

पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 मुकेश त्यागी के सुपुर्द हुयी थी। पंजीकृत अभियोग के आधार पर तत्काल थाना स्थानीय से टीम गठित कर अपहर्त बच्चे संजय की सकुशल बरामदगी को थाना क्षेत्र तथा अन्य थाना क्षेत्र तथा अन्य जनपद में रवाना की गयी थीं तथा SOG टीम बदांयूँ को भी अवगत कराकर उनको साथ लेकर अपहर्त बच्चे की बरामदगी हेतु थाना क्षेत्र तथा अन्य जनपद में रवाना होकर अपहर्त बच्चे की तलाश करने लगे।जैसे ही पुलिस वाले जुनावई , नरौरा , राजघाट, कर्णवास, अनूपशहर ,निवास ,ऊंचागाव , नरसेना , स्याना होते हुये सीसीटीवी कैमरों की फूटैज देखते हुये स्यान चौकी थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर पर चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटैज देखी तो फुटैज में अभियुक्त जिस मोटरसाईकिल पर अपहर्त बच्चे को लेकर जा रहे थे वहां फुटैज में मोटरसाईकिल का नम्बर साफ दिख गया ।मोटरसाईकिल प्लेटिना के आधार पर सीसीटीवी फुटैज देखते हुये राहुल निवासी इकौंधा थाना डिडौली जनपद अमरोहा के घर पर पहुंचे तो वहां पर मोटरसाईकिल प्लेटिना तथा एक व्यक्ति जिसका नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम नेत्रपाल यादव निवासी सिराजपुर थाना बहजोई जनपद सम्भल तथा पास में ही एक बच्चा मिला जिसका नाम पता नेत्रपाल से पूछा तो इसने बताया की इस बच्चे का नाम संजय निवासी समसपुर मलिक फत्ता थाना जरीफनगर है। कडाई से पूछताछ करने पर नेत्रपाल यादव निवासी सिराजपुर थाना बहजोई जनपद सम्भल बताया कि यह वही बच्चा है जिसको मैने व मेरे साथी राहुल सैनी निवासी इकौंधा थाना डिडौली जनपद अमरोहा के साथ 26 जून को ग्राम समसपुर मलिक फत्ता के पास बाग से उठाकर अपनी इसी मोटरसाईकिल पर लेकर आये थे मेरा साथी राहुल मुझे यहां बैठाकर बच्चे के बेचने की बात करने गया है मैं उसी का इंतजार कर रहा था । पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। राहुल फरार है,उसे पुलिस तलाश रही है । एसएसपी ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार की घोषण की।