अखिल भारतीय माहौर वैश्य महासभा युवा ने मनाई भामाशाह जयंती
बरेली। अखिल भारतीय माहौर वैश्य युवा महासभा एवं खेल जगत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दानवीर शिरोमणि भामाशाह जयंती के अवसर पर भामाशाह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश महासभा के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट दिनेश दद्दा ने की तथा संचालन समाजसेवी रोहित राकेश ने किया l इस अवसर पर युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रतन कुमार गुप्ता ने कहा कि हम सब जानते हैं दानवीर भामा शाह (1547-1600) में सम्राट महाराणा प्रताप के एक प्रसिद्ध सेनापति और करीबी सहयोगी थे। उनके द्वारा प्रदान की गई वित्तीय सहायता से महाराणा प्रताप को अपनी सेना को बहाल करने और अपने खोए हुए क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा वापस पाने में मदद मिली।

धन संपदा आने के बाद महाराणा प्रताप ने सैन्य बल इकट्ठा कर 1576 से 1590 तक छापामार व कई बार प्रकट युद्ध कर मेवाड़ के 84 में से 82 किले जीत लिए थे। भामाशाह अपनी दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी दिनेश दददा एडवोकेट ने कहा दानवीर शिरोमणि भामाशाह के सहयोग ने ही महाराणा प्रताप को अपने खोए हुए राष्ट्र के लिए संघर्ष की दिशा मिली और मेवाड़ का आत्मसम्मान सुरक्षित रह सका। इस अवसर पर अखिल भारतीय माहौर महासभा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट,खेल जगत फाउंडेशन के रतन कुमार गुप्ता, कलम गुप्ता,निरंजन वर्मा, कुमार वंश ,शिवम कुमार गुप्ता,फागेंद्र पाल, प्रज्ञा, एवं कु. अदिति, आदि मौजूद रहे।
