बरेली। ग्राम कटसारी थाना आँवला निवासी धर्मवीर पुत्र फूलचंद ने एसएसपी को शिकायत करते हुए बताया कि सिरौली के ग्राम अटा निवास जितेन्द्र पुत्र भूरे उनकी विवाहित पुत्री को बहलाफुसला कर ले गया है। प्रार्थी ने बताया कि उसने अपनी पुत्री शशिकान्ति का विवाह 2017 में रामपुर के ग्राम जागेश्वर निवासी चिंटू के साथ किया था अब पुत्री के दो बच्चे भी हैं। 12 जून को शशिकान्ति दोनो बच्चों के साथ अपनी बुआ के आई हुई थी तभी आरोपी जितेन्द्र पुत्री को बच्चों सहित बहलाफुसला कर ले गया था तब घर से साढ़े चौदह हजार रुपए व जेवर ले गए थे आरोपी से शक होने पर जानकारी ली तो वह धमकियां देने लगा और पुत्री के अपने पास होने की बात कबूल कर ली। दामाद द्वारा पुलिस को शिकायत पर पुलिस आरोपी सहित पुत्री व बच्चों को थाने ले आई जहाँ से समझा के आरोपी को उनके परिवार व पुत्री सहित बच्चो को प्रार्थी के सपुर्दगी में दे दिया। आरोप है कि 27 जून को जितेन्द्र फिर से शशिकान्ति को ले गया है और इस बार घर से 30 हजार भी गायब हैं। प्रार्थी ने पुत्री को बरामद करने व आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है।