बदायूँ के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी का तबादला,अब ब्रजेश सिंह होंगे नए एसएसपी
बदायूँ। आलोक प्रियदर्शी फर्रुखाबाद जिले के होंगे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के अब नए एसएसपी बृजेश सिंह होंगे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का शासन स्तर से हुआ ट्रांसफरनए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह 29 जून या 30 जून को संभाल सकते हैं जिले की कमाननए एसएसपी ब्रजेश सिंह 2013 बेच के आईपीएस है। वर्तमान में एसपी एटीएस लखनऊ में तैनाती है। शासन स्तर से इनका लखनऊ से बदायूँ ट्रांसफर किया गया है। नए एसएसपी जौनपुर जनपद के मूल निवासी है।

इन्होंने एमए फिलोसोफी, एलएलबी औऱ पीएचडी की हुई है। नए एसएसपी का जन्म 09 नबंवर 1967 को यूपी के जौनपुर में हुआ। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी बदायूँ में अधिक समय तक नही रह सके। उन्होंने अपने व्यवहार, शालीनता से जनपद में एक नई पहचान बनाई। उनके कार्यकाल में बदायूँ शहर की बाबा कालोनी में मार्च माह में दो बच्चों की हत्या बड़ी घटना हुई थी। पुलिस ने घटना के कुछ घण्टे बाद ही हत्यारोपी साजिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। उनके कार्यकाल में यही बड़ी घटना हुई थी।
